सोमवार, 7 अगस्त 2023

आदिशिव

0 comments








सावन की फुहार में जो भीगने लगे हैं
बेलपत्र की माला से जो सजने लगे हैं
दूध की धारा जिन पर है चढ़ने लगी
मंद मंद मुस्कुराते वो मेरे आदिशिव हैं !! 


सु-मन 

शनिवार, 2 जुलाई 2022

तन मिट्टी मन मिट्टी

1 comments







तन मिट्टी मन मिट्टी , ये जग भी मिट्टी होया 

तुझे सींचा खुद भीतर , जीवन मैल भी खोया 


सु-मन 

बुधवार, 23 जून 2021

मदहोशी का आलम

13 comments


.


















.....हमसे मत पूछो मदहोशी का आलम 
अधजगी सी आँखों में सोया सा ख़याल है !!


सु-मन 

सोमवार, 28 दिसंबर 2020

सर्द हवाएँ

7 comments

 










बहुत सर्द हैं हवाएँ

घना कोहरा बेहिज़ाब है

जर्द पत्तों में है ख़ामोशी

तेरी ख़लिश बेहिसाब है !!


सु-मन 

शनिवार, 17 अक्तूबर 2020

बिखरी खुशबू

6 comments

 











बिखर के फ़ना हो जाऊं ये मेरी किस्मत ही सही
फिज़ा में खुशबू बन बिखरुं ये भी कम तो नहीं !!


सु-मन 

सोमवार, 12 अक्तूबर 2020

तुम और मैं -१०

7 comments

















...तुम !
मेरे नाम, कर दो
अपना अधूरा ज्ञान


....मैं !
नि:श्वास, तुझ भीतर 
बनूँ तेरा अभिज्ञान ।



सु-मन

मंगलवार, 8 सितंबर 2020

चाहत

6 comments















बहुत जी लिया - २ तुझको जीते जीते
तुझमें खो कर खुद को, अब पाने की चाहत है !!

सु-मन 
www.hamarivani.com
CG Blog www.blogvarta.com blogavli
CG Blog iBlogger